Surendra sharma ki hasya kavita in hindi
Hasya kavita in hindi for kids!
Surendra sharma ki hasya kavita in hindi
जन्मदिन विशेष: मेरा बचपन खेलते-कूदते और पिटते हुए गुजरा- सुरेंद्र शर्मा
Agency:News18Hindi
Last Updated:
सुरेंद्र शर्मा एक भारतीय कवि, लेखक और हास्य लेखक हैं. साहित्य के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 2013 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
पद्य की दुनिया में मुकाम हासिल करने ...और पढ़ें मशहूर हास्य कवि और व्यंग्यकार सुरेंद्र शर्मा का आज जन्मदिन है.
Kavi Surendra Sharma Birthday: पति-पत्नी की तीखी नोकझोंक ‘चार लाईना’ से जन-जन के दिलों पर राज करने वाले हिंदी के विख्यात हास्य कवि और व्यंग्यकार सुरेंद्र शर्मा का आज जन्मदिन है.
वे आज अपना 78वां जन्मदिवस मना रहे हैं. उनकी आवाज आज भी वही कररापन और अपनत्व की झलक है जो कभी 80 के दशक में हुआ करता था.
युवा कवि चिराग जैन उनके जन्मदिवस पर लिखते हैं- ”सारी उम्र बिता सकता हूं ख़ामोशी की गालियों में, मेरी जीभ काट दें बहरे, ये मुझको मंज़ूर नहीं” इस लाजवाब शे’र के रचयिता सुरेन्द्र शर्मा जी को उनके 78वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कामना करता हूं कि उनके भीतर के मनुष्यत्व का अंश मात्र भी मेरे व्यक्तित्व मे